मप्र के स्थापना दिवस पर महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए
एक दौड़ का आयोजन था। इस दौड़ की शुरुआत होते एक विकलांग महिला अपनी बैसाखी
के सहारे दौडऩे के लिए आ गई। जैसे ही हरी झंडी दिखाई, वह
महिला बैसाखी के सहारे ही सड़क पर दौडऩे लगी। यह देखकर दौड़ को हरी झंडी
दिखाने वाली खेल मंत्री यशोधरा राजे पहले तो कुछ समझ नहीं पाई, लेकिन बाद में वे उस महिला का हौंसला बढ़ाने के लिए हल्की स्पीड से दौडऩे लगीं।
खेल
मंत्री को दौड़ता देखकर उनके साथ चल रहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री माया
सिंह सहित दूसरी भाजपा नेत्रियां भी सड़क पर दौड़ती नजर आई। अचानक
मंत्रियों को इस प्रकार दौड़ते देखकर साथ चल पुलिस के जवान भी हरकत में आ
गए और तुरंत सड़क पर रास्ता बनाने लगे। वैसे शुरुआत में सभी मंत्री हरी
झंडी दिखाकर दौड़ की औपचारिकता निभाने तक सीमित थे, लेकिन
जिस प्रकार से एक विकलांग धावक ने दौडऩे की हिम्मत दिखाई तो मंत्री पीछे
नहीं रहीं। वैसे भी इस मिनी मैराथन का उद्देश्य ही बेटी बचाओ, पर आधारित था।
Source: Mahamedia News , 1st Nov 2015
Source: Mahamedia News , 1st Nov 2015
No comments:
Post a Comment