Translate The Content in Your Local Language

Tuesday 25 June 2013

विकलांग बच्चों का प्रवेश जुलाई में : Partap Gadh ( UP)

नगर के भंगवा चुंगी स्थित राजकीय शारीरिक रूप से अक्षम बालकों के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 'प्रयास' में विकलांग छात्रों का प्रवेश जुलाई माह में किया जाएगा। इसमें कक्षा एक से दस तक के बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा के साथ ही उनके रहने खाने एवं चिकित्सा आदि की सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं।



जिला विकलांग कल्याण अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि 7 से 14 वर्ष की आयु के विकलांग बच्चों को प्रवेश के समय सीएमओ द्वारा जारी विकलांगता का तथा प्रधान द्वारा जारी 1000 से कम की मासिक आय का प्रमाणपत्र देना होगा। कक्षा एक से पांच तक प्रवेश गृह शिक्षा अथवा टीसी के आधार पर तथा कक्षा छह से नौ में प्रवेश टीसी एवं टेस्ट के आधार पर होगा। 


Source : Jagran , 22nd  June 2013 

No comments:

Post a Comment