Translate The Content in Your Local Language

Thursday 2 May 2013

विकलांग बच्चों ने जीत लिया दिल : ITAWAH , UP

ज्योतिबा फुल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में स्पेशल ओलंपिक भारत के सौजन्य से सभी प्रकार के विकलांग बच्चों के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलकूद में विकलांग बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। 




प्रतियोगिता के प्रारंभ होने के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कालेज से सुबह रैली निकाली गयी। रैली को कालेज की प्रधानाचार्या रुखसाना परवीन ने हरी झंडी और मशाल दिखाई। बीएसए कमलेश कुमार ओझा के दिशा निर्देशन और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा और रिसोर्स टीचर प्रहलाद के संयोजन में आयोजित प्रतियोगिता की रैली राजकीय इंटर कालेज से प्रारंभ होकर स्टेडियम में पहुंची। 

स्टेडियम में सभी प्रकार के विकलांग बच्चों के लिए क्रिकेट, बालीवाल, बैडमिंटन, बॉची, बास्केट बॉल सहित कई अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के साथ-साथ जूनियर हाईस्कूल कृपालपुरा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र एवं आशानिकेतन आलमपुर हौज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की विशिष्ट प्रतिभाओं पर जोर देते हुए उनके सर्वागीण विकास पर बल दिया। उन्हें खेलकूद के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की बात कही। पूर्व पालिका अध्यक्ष फुरकान अहमद, स्पेशल ओलम्पिक भारत के एरिया निदेशक जीजी पुष्प, जिला क्रीडा अधिकारी नवीन मिश्रा, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी डा. दीपक शुक्ला, स्पोर्ट्स प्रबंधक बीएस मेहता, कार्यक्रम प्रबंधक हर्ष चौहान ने विचार व्यक्त किए। 

इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक, प्रमीला पाठक, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामशंकर कुरील, एसके मौर्य, अजीत निगम, गजेंद्र सिंह, शैलेंद्र उत्तम, सुधीर गुप्ता, जिला समन्वयक डा. सर्वेश यादव, सतीश बाबू, संजय चक्रवर्ती, राष्ट्रीय प्रशिक्षक सत्यनारायण प्रसाद, अरुण कुमार, सीमा, मनोज कुमार एवं समस्त इण्टीनरेंट शिक्षक उपस्थित थे।


Source : Jagran , 2nd May 2013

No comments:

Post a Comment