Translate The Content in Your Local Language

Monday 1 July 2013

विकलांग के घर में आठ माह में दूसरी बार चोरी : Delhi

शकरपुर इलाके में लूटपाट, चोरी और चेन झपटमारी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन बदमाश किसी न किसी को निशाना बनाते रहते हैं। लक्ष्मी नगर निवासी एक विकलांग महिला के घर आठ माह पहले हुई चोरी की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई है कि चोरों ने फिर से उस घर में चोरी कर ली गई। पुलिस ने इस बार भी मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है।


रजनी गुप्ता जे एंड के एक्सटेंशन में पिछले दो साल से अकेली रहती हैं। वे विकलांग हैं और सरकारी नौकरी करती हैं। गत वर्ष दो अक्टूबर को बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चुरा ली थी। रजनी गुप्ता पुलिस के यहां चक्कर लगाती रहीं, लेकिन मामले की गुत्थी नहीं सुलझ पाई। इसी बीच गत 25 जून को बदमाशों ने फिर रजनी गुप्ता के घर को निशाना बनाया गया। रजनी गुप्ता गत मंगलवार को जब अपने कार्यालय से घर पहुंची तो ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पता चला कि चोर सोने की अंगूठी के अलावा एक लाख रुपये से ज्यादा के चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन और साढ़े सात हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने इस संबंध में अगले दिन मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक चोरों के बारे कुछ भी पता नहीं चला है। उन्होंने इस संबंध में जिला पुलिस उपायुक्त के अलावा पुलिस आयुक्त से भी इसकी शिकायत की है।




Source  : Jagran , 29th June 2013

No comments:

Post a Comment