विकलांग शंभू को आखिरकार रंजू का सहारा मिल ही गया। दोनों ने कर्पूरीग्राम
स्थित मंदिर में शादी कर लेने की सूचना थाने में पहुंच कर पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि रंजू के परिजनों ने उसे भगा ले जाने की सूचना दी थी। इस
बीच शंभू ने बताया कि परिवार वालों ने पहले उन दोनों की शादी तय की थी।
मंदिर में देखने के क्रम वह घबराने के कारण गिर गया, इस कारण लड़की के परिजन
उसे ले गए। लेकिन उसने यह बताया कि इसके बावजूद भी रंजू से उसकी बातचीत
होती रही। रंजू की पहल पर वह उसे लेकर भाग गया तथा सरस्वती पूजा के दिन
कर्पूरी ग्राम स्थित मंदिर में राजी-खुशी से दोनों ने शादी कर ली है।
दुल्हन ने बताया कि शंभू गैरेज मे काम करता है तथा जीने लायक कमा लेता है।
प्रभारी थानाध्यक्ष गुरुदयाल राम ने बताया कि परिजनों के आने की प्रतीक्षा
की जा रही है। रंजू जहां खास टभका दक्षिण पंचायत की रहने वाली बताई गई है,
वहीं शंभू समस्तीपुर का।
Source : Jagran , 24th Feb 2013
No comments:
Post a Comment