Ability khabarnama section features a roundup of the latest health, medical, and world disability news focusing on up-to-the-minute breaking news, video, audio and feature stories from around the globe. International news items and articles include updates on disability legislation and coming health and disability events, as well as medical research breakthroughs, and advances in the field of medicine, science, and cures for various disabilities.
Translate The Content in Your Local Language
Thursday, 28 February 2013
विकलांग शिविर में उमड़ी भीड़
सीएसआर कार्यक्रम अन्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा
बुधवार को स्थानीय विकास खंड कार्यालय स्थित सभागार में विकलांग शिविर का
आयोजन किया गया। शिविर में सुबह ही विकलांगों की जो भीड़ उमड़ी वह दोपहर बाद
तक जारी रही। कार्यक्रम के दौरान 315 ऐसे विकलांगों को चिंहित कर उनका
रजिस्ट्रेशन किया गया जिनको अगले महीने एलिम्को कानपुर द्वारा निश्शुल्क
उपकरण दिया जाएगा।
विकलांग कल्याण अधिकारी के दिशा निर्देश में सुबह करीब दस बजे शिविर
आयोजित हुआ। पुनर्वास विशेषज्ञ जी एस चौधरी, बी के बनर्जी व मनोज कुमार की
देखरेख में विकलांगों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हुआ। सायं तक चले इस परीक्षण
शिविर में 315 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसमें 200 विकलांगों को ट्राई
साइकिल, 25 को व्हील चेयर, 50 को बैसाखी, 30 विकलांगों को दृष्टिबाधितों को
छड़ी, 10 को कान की मशीन के लिए चिंहित किया। इस बाबत जीएस चौधरी ने बताया
कि विकलांगों को चिंहित करने के लिए इस शिविर का आयोजन हुआ जिससे गरीब
लोगों को उनकी विकलांगता के अनुसार उपकरण दिया जा सके। आज शिविर में जो
विकलांग चिंहित किए गए हैं उनमें अगले महीने एलिम्को कानपुर द्वारा
निश्शुल्क उपकरण वितरित किए जाएंगे।
Source : Jagran , DumriyaGanj ( SidharthNagar , UP ) , 27th Feb 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment