निज प्रतिनिधि, फीरोजाबाद: युवा कल्याण व खेल मंत्रालय भारत सरकार और
स्पेशल ओलंपिक भारत उ.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को दो दिवसीय
जिला स्तरीय नि:शक्तजन क्रीड़ा स्पर्धा का रंगारंग आगाज हुआ। बीएसए डा.
जितेन्द्र यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर
स्पर्धा की शुरुआत की।
स्पेशल ओलंपिक भारत उ.प्र. से आए नेशनल ट्रेनर अरुण कुमार सिंह ने बच्चों को विविध जानकारियां दी। गुरुवार को हुई स्पर्धाओं में दृष्टि बाधित 25 मीटर में विवेक बृजगोपाल, राहुल, खुशबू, नीलम, राधा, आंशिक दृष्टि बाधित में रविकांत, फैजान, सौरभ, शिवानी, आरती, रश्मि, ट्राई साइकिल दौड़ में स्नेह, प्रवीण, शनी कुमार, मानसिक मंदित 50 मीटर में दीपक, सचिन, गुलशन, नीलम, रेवती, ललिता विजयी रहीं।
शेष क्रीड़ा स्पर्धाएं 15 फरवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होंगी। समापन समारोह अपराह्न 2 बजे होगा। इसमें डीएम संध्या तिवारी, सीडीओ सर्वेश यादव, सीएमओ डा. वीके अस्थाना पुरस्कार वितरित करेंगे। स्पर्धा सफल बनाने में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रानी प्रकाश, जिला समन्वयक अजय पांडे, डिप्टी बीएसए श्रीमती सरला वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. शौर्यदेव मणि, जिला व्यायाम शिक्षक आर्येन्द्र कुमार, आलोक चौहान, व्यायाम शिक्षक फीरोजाबाद नगर विवेक शर्मा का विशेष सहयोग रहा। संचालन अवधेश कौशिक ने किया।
Source : jagran , 14th feb 2013 ( ferozabad)
स्पेशल ओलंपिक भारत उ.प्र. से आए नेशनल ट्रेनर अरुण कुमार सिंह ने बच्चों को विविध जानकारियां दी। गुरुवार को हुई स्पर्धाओं में दृष्टि बाधित 25 मीटर में विवेक बृजगोपाल, राहुल, खुशबू, नीलम, राधा, आंशिक दृष्टि बाधित में रविकांत, फैजान, सौरभ, शिवानी, आरती, रश्मि, ट्राई साइकिल दौड़ में स्नेह, प्रवीण, शनी कुमार, मानसिक मंदित 50 मीटर में दीपक, सचिन, गुलशन, नीलम, रेवती, ललिता विजयी रहीं।
शेष क्रीड़ा स्पर्धाएं 15 फरवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होंगी। समापन समारोह अपराह्न 2 बजे होगा। इसमें डीएम संध्या तिवारी, सीडीओ सर्वेश यादव, सीएमओ डा. वीके अस्थाना पुरस्कार वितरित करेंगे। स्पर्धा सफल बनाने में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रानी प्रकाश, जिला समन्वयक अजय पांडे, डिप्टी बीएसए श्रीमती सरला वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. शौर्यदेव मणि, जिला व्यायाम शिक्षक आर्येन्द्र कुमार, आलोक चौहान, व्यायाम शिक्षक फीरोजाबाद नगर विवेक शर्मा का विशेष सहयोग रहा। संचालन अवधेश कौशिक ने किया।
Source : jagran , 14th feb 2013 ( ferozabad)
No comments:
Post a Comment