Translate The Content in Your Local Language

Friday 15 February 2013

विकलांग बच्चों का पुनर्वास एवं बाल अधिकार पर आधारित भव्य बाल मेला

विकल्प फाउंडेशन गया के तत्वाधान में सीआरवाई कोलकाता के सहयोग से विकलांग बच्चों का पुनर्वास एवं बाल अधिकार पर आधारित भव्य बाल मेला का आयोजन किया गया। शनिवार को टिकारी के खनेटू पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय करेया में आयेाजित बाल मेला में कई विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।

आयोजित बाल मेला में विकलांग एवं सामान्य बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता, सुई रेस, कुर्सी दौड़ आदि अन्य खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपने प्रतिभा का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विकलांग बच्चों के सहभागिता, उनके बौद्धिक विकास एवं मानसिक विकास की भावना को जागरूक करने का सफल प्रयास किया गया। ताकि उनके मन में अन्तर एवं अलगावपन दूर किया जा सके। इस बाल मेला में लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया और प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव डा. चन्द्रशेखर आजाद, समन्वयक दीपक कुमार, पर्यवेक्षक सच्चिदानन्द पाण्डेय, कुमारी आभा सिन्हा, धर्मेन्द्र कुमार, प्रवीण आदि सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे। आयोजित समारेाह की अध्यक्षता अमरेन्द्र कुमार ने की।


Source : jagran , gaya ( 2nd feb 2013) 

No comments:

Post a Comment