Translate The Content in Your Local Language

Friday, 8 February 2013

बीएड की विकलांग छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता

UP , URAI :बीएड की छात्रा रहस्यमय ढंग से कालेज से लापता हो गई है। उसके पिता ने कालेज के ही एक अध्यापक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। छात्रा पैरों से विकलांग है उसका भाई उसे कालेज छोड़ने और लेने जाता था। छुंट्टी के समय भाई जब उसे लिवाने गया तो वह नहीं मिली। पिता का आरोप है कि कालेज प्रशासन से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।

मोहल्ला पटेल नगर निवासी बीएड की छात्रा रेनू 30 जनवरी को परीक्षा देने के लिए कालेज गई हुई थी। रेनू कमर और पैर से विकलांग है इस वजह से कहीं पर वह अकेली आ जा नहीं पाती है। पिता संतोष कुमार के मुताबिक उसका पुत्र रेनू को छोड़ने कालेज गया था। परीक्षा खत्म होने के समय पर वह रेनू को लेने कालेज पहुंचा तो वह नहीं मिली। संतोष कुमार का आरोप है कि परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक पंकज से उसकी पुत्री का विवाद हो गया था। इसके चलते परीक्षा पुस्तिका छोड़कर उसकी पुत्री को कमरे से बाहर निकलना पड़ा। तब से उसकी बेटी का पता नहीं है। दो दिन गुजर चुके हैं। रेनू का सुराग नहीं मिला है। उसका मोबाइल फोन स्विच आफ बता रहा है। सीओ सिटी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दस कदम भी जो छात्रा बिना सहारे के नहीं चल सकती उसका इस तरह गुम होना हैरान करने वाली बात है।


Source : Jagran.Com ,1st feb 2013 

No comments:

Post a Comment