संवाद सूत्र, सफीदों : विकलाग व्यक्तियों को उनके अधिकार व सुविधाएं
दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। यह बात आज स्थानीय नागक्षेत्र में
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विकलाग लोगों के लिए आयोजित
बहुउद्देशीय कैंप में पर्सन विद डिस्एबिलिटिज, हरियाणा के कमिश्नर शशि भारत
भूषण ने कही ।
विकलागों को उनके घर द्वार पर ही सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल मोबाइल कोर्ट एवं शिविर का आयोजन राज्य के जिला, उपमंडल व तहसील स्तर पर किया जा रहा है। शशी भारतभूषण ने कहा कि अब तक सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, झज्जार, रोहतक, जींद व सफीदों में इस प्रकार के शिविर आयोजित करके विकलागों की विभिन्न प्रकार की समस्याओ का समाधान मौके पर ही किया जा चुका है। कमिश्नर शशी भारतभूषण ने कहा कि मेडिकल मोबाइल कोर्ट एवं कैंप के दौरान मौके पर ही चिकित्सकों की टीम द्वारा जाच करने के उपरात मेडिकल सर्टीफिकेट बनाया जाता है। इसके अलावा पहचान पत्र, बस पास व पैंशन के फार्म भी मौके पर भरवाए जाते है।
इस प्रकार के शिविर का उद्देश्य यह है कि विकलागों को अपने कार्यो के लिए चंडीगढ़ ना जाना पड़े और उनके घर द्वार पर ही हर समस्या का समाधान हो जाए। अगला शिविर 11 फरवरी को उचाना में लगाया जाएगा। इस अवसर पर सरोज, संजीव सैनी, सरला देवी, सावित्री, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, बलवान सिंह व सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Source : jagran ( 8th feb 2013)
विकलागों को उनके घर द्वार पर ही सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल मोबाइल कोर्ट एवं शिविर का आयोजन राज्य के जिला, उपमंडल व तहसील स्तर पर किया जा रहा है। शशी भारतभूषण ने कहा कि अब तक सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, झज्जार, रोहतक, जींद व सफीदों में इस प्रकार के शिविर आयोजित करके विकलागों की विभिन्न प्रकार की समस्याओ का समाधान मौके पर ही किया जा चुका है। कमिश्नर शशी भारतभूषण ने कहा कि मेडिकल मोबाइल कोर्ट एवं कैंप के दौरान मौके पर ही चिकित्सकों की टीम द्वारा जाच करने के उपरात मेडिकल सर्टीफिकेट बनाया जाता है। इसके अलावा पहचान पत्र, बस पास व पैंशन के फार्म भी मौके पर भरवाए जाते है।
इस प्रकार के शिविर का उद्देश्य यह है कि विकलागों को अपने कार्यो के लिए चंडीगढ़ ना जाना पड़े और उनके घर द्वार पर ही हर समस्या का समाधान हो जाए। अगला शिविर 11 फरवरी को उचाना में लगाया जाएगा। इस अवसर पर सरोज, संजीव सैनी, सरला देवी, सावित्री, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, बलवान सिंह व सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Source : jagran ( 8th feb 2013)
No comments:
Post a Comment