Translate The Content in Your Local Language

Thursday, 7 March 2013

चिन्हित 659 विकलांग को मिलेगा उपकरण

 पूरे जनपद में ब्लाक स्तर पर आयोजित विशेष शिविर में 659 विकलांग चिन्हित किये गये। इन सभी को उपकरण चालू माह में वितरित किये जाएंगे।


जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शिव प्रकाश तिवारी ने बताया कि बीते 23 से 28 फरवरी के बीच जनपद के सभी ब्लाकों में आयोजित विशेष शिविर में कुल 659 विकलांग विभिन्न उपकरण के लिए पात्र पाये गये। इन सभी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा व्हील चेयर, ट्राईसाइकिल, वैशाखी आदि उपकरण शामिल है। उन्होंने बताया कि तहसीलवार चिन्हित विकलांगों में नौगढ़ सदर तहसील के 83, शोहरतगढ़ तहसील के 100, इटवा तहसील क्षेत्र के 83, डुमरियागंज के 231, बांसी तहसील क्षेत्र के 162 विकलांग चिन्हित है।



Source : Jagran , Sidharth nagar , UP ( 6th march 2013 ) 

No comments:

Post a Comment