Translate The Content in Your Local Language

Friday, 1 March 2013

क्षेत्र के टोला शिवन राय अवस्थित जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक पर एक विकलांग महिला ने पेंशन की धनराशि हड़प लेने का आरोप लगाते हुए इस संदर्भ में शिकायती पत्र बैंक के सचिव, अध्यक्ष व महाप्रबंधक को दी। साथ ही पैसा वापस कराने की गुहार लगाई है। टोला नेका राय निवासी विकलांग रानी देवी पुत्री मानकेश्वर गोंड का बचत खाता संख्या 8936 जिला सहकारी बैंक टोला शिवन राय शाखा में है। उक्त विकलांग महिला का कहना है कि विगत 29 जनवरी को वह अपना पेंशन लेने बैंक में गई, जहां शाखा प्रबंधक ने 1800 रुपये निकासी पत्र में भरवा कर महज 400 रुपये ही उसे दिए। जब घर आकर उसने अपना पासबुक दूसरे को दिखाया तो उसमें से 1800 रुपये निकालना दर्शाया गया था। वह पुन: बैंक में पहुंची और अपनी बात शाखा प्रबंधक के समक्ष रखी किंतु उन्होंने उसकी एक न सुनी। रानी देवी का कहना है कि अगर अधिकारियों के यहां से न्याय नहीं मिला तो बेमियादी अनशन पर बैठूंगी। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ballia-10170607.html#sthash.sbLtRDus.dpuf
क्षेत्र के टोला शिवन राय अवस्थित जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक पर एक विकलांग महिला ने पेंशन की धनराशि हड़प लेने का आरोप लगाते हुए इस संदर्भ में शिकायती पत्र बैंक के सचिव, अध्यक्ष व महाप्रबंधक को दी। साथ ही पैसा वापस कराने की गुहार लगाई है। टोला नेका राय निवासी विकलांग रानी देवी पुत्री मानकेश्वर गोंड का बचत खाता संख्या 8936 जिला सहकारी बैंक टोला शिवन राय शाखा में है। उक्त विकलांग महिला का कहना है कि विगत 29 जनवरी को वह अपना पेंशन लेने बैंक में गई, जहां शाखा प्रबंधक ने 1800 रुपये निकासी पत्र में भरवा कर महज 400 रुपये ही उसे दिए। जब घर आकर उसने अपना पासबुक दूसरे को दिखाया तो उसमें से 1800 रुपये निकालना दर्शाया गया था। वह पुन: बैंक में पहुंची और अपनी बात शाखा प्रबंधक के समक्ष रखी किंतु उन्होंने उसकी एक न सुनी। रानी देवी का कहना है कि अगर अधिकारियों के यहां से न्याय नहीं मिला तो बेमियादी अनशन पर बैठूंगी। - See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ballia-10170607.html#sthash.sbLtRDus.dpuf

No comments:

Post a Comment