दबंगों ने विकलांग के घर में घुसकर उसे व उसके भाई को पीटा। पुलिस ने
इलाज करवाने की शर्त पर दोनों में समझौता करवा दिया। मगर दबंगों ने विकलांग
का इलाज नहीं करवाया। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग
की।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खंडेह निवासी विकलांग लालबाबू पुत्र
सेवालाल ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 29 मई को गांव के ही
बरदानी, कल्लू व महेंद्र ने एक राय होकर घर में घुस आये और जबरन घर से
घसीटकर उसे व भाई सुखराम को गाली गलौज करते हुए मारापीटा। गला दबाकर जान से
मारने की कोशिश की। मौदहा कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता
कराया और बरदानी को पीड़ित का इलाज करवाने व उसके खाने पीने की व्यवस्था के
लिए कहा। मगर बरदानी ने न तो इलाज करवाया न ही उसके खाने पीने की कोई
व्यवस्था की। जब पीड़ित ने 5 जून को बरदानी से इलाज करवाने के लिए कहा तो वह
गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने सभी दबंगों के
खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई।
Source : Jagran , 19th June 2013
Source : Jagran , 19th June 2013
No comments:
Post a Comment