Translate The Content in Your Local Language

Saturday, 1 June 2013

विकलांग भी समाज के अंग : एसडीओ -- Rakhsol , Bihar


 


मुख्यमंत्री साम‌र्थ्य योजना के तहत शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडस्तरीय ट्राइसाइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सईदा खातून ने इस शिविर में कुल 16 विकलांगों के बीच ट्राइसाइकिल वितरण किया, जिसमें रक्सौल के 15 व आदाुपर के एक विकलांग शामिल है। रामगढ़वा व छौड़ादानों से एक भी विकलांग इस शिविर में उपस्थित नहीं हुए। इस अवसर पर एसडीओ श्रीमती खातून ने कहा कि विकलांग भी हमारे समाज के अंग है। उन्हें हेय दृष्टि से ने देखें। उन्होंने बताया कि 23 मई तक मात्र 31 आवेदन प्राप्त हुए थे। अनुमंडल को 140 ट्राइसाइकिल, 17 व्हील चेयर व 42 छोटी व बड़ी वैशाखी प्राप्त हुई है। रामगढ़वा व छौड़ादानों प्रखंड के विकलांगों के बीच निकट भविष्य में आवेदन प्राप्त होने के साथ ट्राइसाइकिल वितरण किया जायेगा। 

. ट्राइसाइकिल लेने की शर्त 

. 40 प्रतिशत विकलांगता का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ रहना चाहिए।
. एक लाख से कम का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए। यदि विकलांग का नाम बीपीएल सूची में हैं, तो आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं।
. आवेदन के साथ दिये जाने वाले शपथ पत्र में यह वर्णन होना चाहिए कि विकलांग ने 3 साल में ट्राइसाइकिल नहीं ली है। जानकारी होने पर ऐसे विकलांगों पर कार्रवाई की जाएगी। 


Source : Jagran , 25th May 2013

1 comment:

  1. how can i get I CARD as physically handicapped. please give me online address for applying I CARD. thanking you.

    ReplyDelete