खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं स्पेशल ओलम्पिक भारत के
संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय नि:शक्त जन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
आदर्श इंटर कालेज के क्रीड़ा प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उप बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस के राम गोपाल ने
किया। प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकास खण्डों से समस्त विकलांग के
बच्चों ने भाग लिया। एमआर मानसिकमंद फीमेल 50 मीटर दौड़ में प्रथम मानसी,
द्वितीय दुर्गा, रानी तृतीय स्थान पर रही, शारीरिक विकलांग बालक 50 मीटर
दौड़ में प्रथम दिनकर, द्वितीय यतीश व विनोद तृतीय रहे। अल्पदृष्टि बाधित
विकलांग बालक 50 मीटर दौड़ में रमाकांत प्रथम, जावेद द्वितीय तथा श्रीनिवास,
संजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मानसिक मंद बालक 50 मीटर दौड़ में
धर्मेद्र प्रथम, तरुन द्वितीय, प्रदीप तृतीय रहे। श्रवण अक्षम बालक 30 मीटर
दौड़ में मदन प्रथम, अंकित द्वितीय तथा शिव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त
किया। खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीली टीम ने तथा द्वितीय स्थान
नीली टीम ने प्राप्त किया। शनिवार को सुबह 8 बजे से कबड्डी, फुटबाल, वाची
आदि प्रतियोगिता खेली जाएगी।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरसान, सासनी, सहपऊ अखिलेश यादव, जिला
समन्वयक एसएन सिंह, विशेष शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, मनोज
सिंह, कार्यक्रम संचालक रामकुमार सिंह, आईटी टीचर व्यायाम शिक्षिका
प्रेमवती शर्मा, अंजू गुप्ता, पीटी आई केडी गौतम आदि बेसिक शिक्षक उपस्थित
थे।
Source : Jagran , UP ( 29th April 2013 )
No comments:
Post a Comment