Translate The Content in Your Local Language

Tuesday, 30 April 2013

विकलांग बच्चों को मिली मदद : UdhamPur

विकलांग बच्चे भी सामान्य तरह से जीवन यापन कर सकें, इसके लिए चीफ एजूकेशन ऑफिसर दफ्तर परिसर में सोमवार को फिटनेस कैंप आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।

कैंप का उद्घाटन डीसी यशा मुदगल ने किया, उन्होंने इस तरह के कैंप की जरूरत व महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से जिन बच्चों को परेशानी है, उन्हें भी विकास के लिए सामान्य बच्चों की तरह अवसर मिलने चाहिए। यदि किसी बच्चें में किसी भी तरह की शारीरिक परेशानी है तो भी उनका दाखिला सरकारी स्कूल में कराना चाहिए। जिससे कि उन्हें पढ़ने की बेहतर सुविधा मिल सके। इससे पहले चीफ एजूकेशन ऑफिसर दर्शन लाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कैंप में जिले के सभी 11 शिक्षा जोन के उन 329 बच्चों की पहचान कानपुर की एलिमेको संस्था ने कैंप लगाकर की थी। इस मौके पर ज्वाइंट डायरेक्टर प्लानिंग राकेश जम्वाल, डिप्टी चीफ एजूकेशन ऑफिसर विजय शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे।

Source : Jagran , UdhamPur ( 29th April 2013 ) 

No comments:

Post a Comment