Translate The Content in Your Local Language

Tuesday, 30 April 2013

बिन दहेज की विकलांग युवती से रचाई शादी


 

गरीब मजदूर युवक ने सेवा भाव के नजरिए से विकलांग युवती से दहेज रहित कोर्ट मैरिज कर शादी रचाई। 

सुमेरपुर कस्बे के नई बस्ती निवासी हरगोविंद गुप्ता ने बताया कि वह सूरत मे नाश्ता का ठेला लगाकर जीवन यापन करता है। इन दिनों वह घर आया है। कस्बे के ही श्रीराम दास गुप्ता की पोलियों से विकलांग हुई बेटी गीतांजलि को हरगोविंद ने उसे जीवन साथी बनाने की बात परिजनों से कहीं। दोनों परिवार के लोग राजी हो गए। सोमवार को दोनो पक्ष मुख्यालय आए और कोर्ट मैरिज की। गीतांजलि के भाई कृष्ण कुमार ने बताया कि डेढ़ साल की अवस्था में ही गीतांजलि पोलियों रोग से ग्रसित हो गई। गीतांजलि एम.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा है। शादी से खुश हरगोविंद ने बताया कि सूरत में रहकर वह दूसरों की सेवा करता है। तो एक विकलांग युवती की सेवा करने में उसे और भी खुशी होगी। 


Source : Jagran ( 29th April 2013 )

No comments:

Post a Comment